Aadhaar Card Date Of Brith Update: आधार कार्ड मे जन्म तिथि हो गयी गलत प्रिंट तो जाने कैसे करे सुधार और कितना लगेगा पैसा?

Aadhaar Card Date Of Brith Update: दोस्तों, क्या आपके आधार कार्ड में जन्म तिथि गलत प्रिंट हो गया हैं और उसे आप सुधार कराना चाहते हैं तो आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आधार कार्ड में हुई जन्म तिथि की गलती को कैसे सुधार कर सकते हैं इसके बारे में बताया गया हैं | साथ ही साथ नीचे इस आर्टिकल में में यह भी बताया गया है की आधार कार्ड में हुई जन्म तिथि की गलती को सुधारने में कितना शुल्क लगेगा इसके बारे में भी बताया गया हैं |

तो आइये इस आर्टिकल के माध्यम से आधार कार्ड में हुई जन्म तिथि में गलती हेतु सुधार कैसे करे(Aadhaar Card Date Of Brith Update), इस सुधार में कितना शुल्क लगेगा तथा क्या क्या दस्तावेज मांगे जायेंगे इसके बारे में नीचे पुरे विस्तार से बताया गया है , इसके लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Aadhaar Card Date Of Brith Update
Aadhaar Card Date Of Brith Update

आधार कार्ड मे जन्म तिथि हो गयी गलत प्रिंट तो जाने कैसे करे सुधार और कितना लगेगा पैसा? | Aadhaar Card Date Of Brith Update

देश के कई ऐसे नागरिक हैं जो अपने आधार कार्ड बनाबाते समय जन्म तिथि का प्रूफ दिए थे लेकिन उनके आधार कार्ड में जन्म तिथि गलत प्रिंट हो गया हैं तो इसको लेकर आपको घबराने की जरुरत नहीं हैं | आज मैं इस लेख के माध्यम से Aadhaar Card DOB में सुधार कैसे करना है इसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है, इसके लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

आधार कार्ड के बारे में संक्षिप्त जानकारी 

  • आपकी जानकारी के लिए बता दे की आधार कार्ड में 12 अंको का एक यूनिक नंबर होता हैं जिसे भारत सरकार के द्वारा ” आम आदमी का अधिकार ”  घोषित किया गया है
  • इस आधार कार्ड को UIDAI के द्वारा जारी किया जाता हैं |
  • इस आधार कार्ड को केवल एक ही बार आवेदन कर सकते हैं |
  • इस आधार कार्ड में मिलने वाले नंबर को आप आजीवन कभी भी नहीं बदल सकते हैं |
  • वर्तमान समय मे  जीवन के सभी क्षेत्रो मे आधार  कार्ड  बेहद जरुरी हो गया है

Aadhaar Card DOB सुधार हेतु दस्तावेज 

अगर आप भी अपने आधार कार्ड में हुई जन्म तिथि की गलती को सुधार करना चाहते हैं तो आपके पास नीचे दिए गए दस्तावेज मौजूद होना चाहिए तभी आप सुधार करा सकते हैं |

  • अपना आधार कार्ड ( अनिवार्य )
  • जन्मतिथि का कोई प्रमाण पत्र जैसे- बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, बैंक की पासबुक और पैन कार्ड आदि में से कोई भी एक दस्तावेज आदि।

आधार कार्ड में जन्म तिथि सुधार में कितना शुल्क लगेगा 

अगर आप अपने आधार कार्ड में जन्म तिथि में हुई गलती की सुधार करना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 50/- रूपये का शुल्क देना होगा |

Aadhaar Card DOB मे सुधार कैसे करवायें?

  • Aadhaar Card Date Of Brith Update में सुधार कार्ड में सुधार करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा |
  • वहाँ जाने के बाद अब आपको आधार सेवा केंद्र के संचालक को आधार कार्ड में जन्म तिथि सुधार करने के लिए कहा जायेगा |
  • उसके बाद संचालक आपको एक करेक्शन फॉर्म देंगे जहाँ पर आपको अपना जन्म तिथि सही सही भरना होगा |
  • उसके बाद मांगे गये सभी दस्तावेज की फोटोकॉपी को फॉर्म के साथ लगाना होगा |
  • उसके बाद आधार सेवा केंद्र के पास  जमा  करना होगा
  • जमा करने के उपरान्त 50/- रूपये का शुल्क देना होगा |
  • जिसके बाद  आधार सेवा  संचालक महोदय  द्धारा  आपके आधार कार्ड मे सुधार हेतु Update Request दर्ज कर दिया जायेगा

Aadhaar Card Date Of Brith Update Important Links

Aadhaar Card Date Of Brith Update Official Website  – Click Here

News – Click Here

TELEGRAM CHANNEL = CLICK HERE

WHATSAPP = CLICK HERE

Leave a Comment