Rajasthan berojgari bhatta yojana 2024 । अब सरकार बेरोजगार युवाओ को देगी रु.4500 प्रतिमाह, यहाँ देखें सम्पूर्ण जानकारी

Rajasthan berojgari bhatta yojana 2024

Rajasthan berojgari bhatta yojana 2024 । अब सरकार बेरोजगार युवाओ को देगी रु.4500 प्रतिमाह, यहाँ देखें सम्पूर्ण जानकारी,आज हमारे देश में बेरोजगार युवाओ कि कोई कमी नहीं है, जो पढ लिख कर भी बेरोजगार घुम रहे है उन्हे कोई रोजगार नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण उन्हें अपना जीवन यापन करने में केई प्रकार भी समस्याओं से जुजना पड रहा है। तो इस बढती बेरोजगारी कि समस्या से राहत दिलाने के लिए राजस्थान सरकार ने Rajasthan berojgari bhatta yojana कि शुरूआत की।

Agniveer Yojana Latest Update । केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना को लेकर किया बड़ा ऐलान, अभी-अभी हुआ बड़ा फैसला

Rajasthan berojgari bhatta yojana 2024 इस योजना के जरिए राजस्थान के शिक्षित युवाओं को प्रती महा बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। जिसकी सहायता से शिक्षित युवा नौकरी की तलाश कर पाये और अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकें। सरकार युवाओं को मनचाही नौकरी मिलने तक 4000 से 4500 रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

BSNL Latest Update, BSNL के अच्छे दिन, सिम की बिक्री तीन गुना बढ़ी, लाखों ने नंबर कराए पोर्टBSNL के अच्छे दिन, सिम की बिक्री तीन गुना बढ़ी, लाखों ने नंबर कराए पोर्ट

Rajasthan berojgari bhatta yojana 2024 मुख्यमंत्री द्वारा बजट 2024 जून में बेरोजगारी भत्ते को बढ़ाने की घोषणा की, जिसके साथ ही भत्ता लेने के लिए बेरोजगार युवाओ को 3 महीने की ट्रेनिंग स्किल और 4 घंटे का रोजाना इंटर्नशिप अनिवार्य कर दिया है जिन्होंने B.Ed, बीटेक, बीएससी नर्सिंग, एमबीबीएस, बी फार्मर डिग्री या डिप्लोमा सर्टिफिकेट है उन्हें इंटरशिप की आवश्यकता नहीं होगी। बेरोजगार युवाओ को ₹4000 महीने और महिलाओं को 4500 महीने के साथ मुख्यमंत्री युवा संबल योजना से करीब 2 लाख युवा लाभार्थी होंगे

Dairy Farm Lone Yojana 2024 | डेयरी फार्म खोलने के लिए सरकार दे रही 12 लाख रुपए का लोन, ऐसे करें आवेदन

Rajasthan berojgari bhatta Overview

योजना का नाम – राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना

योजना की शुरुआत किसने की – राजस्थान के मुख्यमंत्री जी द्वारा

लाभार्थी – प्रदेश के बेरोजगार युवा

लाभार्थियों की संख्या – 2 लाख विद्यार्थी

आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन

पुरुष बेरोजगार को मिलेंगे – 4000/- (प्रतिमाह महीने)

महिला बेरोजगार को मिलेंगे – 4500/- (प्रतिमाह महीने)

उद्देश्य – प्रदेश की बेरोजगारी को कम करना

आधिकारिक वेबसाइट – nukarinews.com

सरकारी नौकरी और योजना देखें – Nukarinews.com

Indian Navy Vacancy 2024 : भारतीय नौसेना में निकली बिना परीक्षा बंपर भर्ती, आज ही आवेदन करें।

How To Apply Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana

Rajasthan berojgari bhatta yojana 2024 का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आनलाईन आवेदन फॉर्म सबमिट करना होगा ।

  • आवेदन करने के लिए आपको बेरोजगार भत्ता की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • यहां पर आपको Berojgari Bhatta 2024 Apply Online Link पर क्लिक करना है
  • उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी सही-सही भरनी है
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए सभी प्रमाण पत्र, घोषणा पत्र ई-साइन करके अपलोड करने होंगे
  • आवेदन फॉर्म भरने और डॉक्यूमेंट अपलोड हो जाने के बाद वेरीफाई करना होगा
  • यदि आप सभी आवश्यक शर्तें पूरी करते हैं तो आपको Approved किया जाएगा तथा आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं
  • विद्यार्थी स्वयं Rajasthan berojgari bhatta yojana 2024 में आवेदन कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपके पास में SSO ID का होना जरूरी है

Ssc Gd constable result 2024 : एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2024 डाउनलोड लिंक

Rajasthan Berojgari Bhatta Apply Online Link click here

For Latest Update click here

Rajasthan Berojgari Bhatta yojana Important Documents

Rajasthan berojgari bhatta yojana 2024 में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होना आवश्यक है।

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • 10वी और 12वी की मार्कशीट
  • स्वयं का आय प्रमाण पत्र और मूल निवास प्रमाण पत्र
  • परिवार का भामाशाह या जन आधार कार्ड
  • राजस्थान का मुल निवासी होना अनिवार्य
  • SSO ID Valid
  • आवेदन के लिए एक ईमेल आईडी और नंबर जो हमेशा चालू हो
  • एक बैंक अकाउंट (एसबीआई का होना जरूरी )

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Nukari News.com

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top