AIIMS Nursing Officer NOTCET 7th Recuritment 2024 हेतु आवेदन प्रक्रिया निम्न चरणों में है। आवेदन प्रक्रिया जानने हेतु अधिसूचना विवरण को पढ़ें।
AIIMS Nursing Officer NOTCET 7th Recuritment 2024 :- AIIMS NOTCET 7th संयुक्त नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु अधिसूचना जारी की है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 1 अगस्त 2024 से 21 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। AIIMS नर्सिंग ऑफिसर NOTCET 7th भर्ती 2024 से संबंधित सभी पात्रता मानदंड जैसे की शैक्षणिक योग्यता पात्रता, जाति विवरण, मूल विवरण, पता विवरण, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, महत्वपूर्ण तिथियां एवं आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी समस्त जानकारी जानने हेतु अधिसूचना विवरण को ध्यान से पढ़ें। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार AIIMS की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी संपूर्ण जानकारी हेतु अधिसूचना विवरण को ध्यान से पढ़ें।
AIIMS Nursing Officer NOTCET 7th Recuritment 2024
OVERVIEW
- पद का नाम:- AIIMS NOTCET 7th नर्सिंग ऑफिसर
- आयु सीमा:- 18 वर्ष से 35 वर्ष (पद अनुसार)
- आवेदन की प्रारंभ तिथि:- 01/08/2024
- आवेदन की अंतिम तिथि:- 21/08/2024 till 5:00 PM only
- आवेदन शुल्क भुगतान के अंतिम तिथि:- 21/08/2024
- आवेदन पत्र में सुधार तिथि:- 22-24 अगस्त 2024
- परीक्षा तिथि चरण I:- 15/09/2024
- परीक्षा तिथि चरण II:- 04/10/2024
- Official website click here
- ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें click here
AIIMS Nursing Officer NOTCET 7th Recuritment 2024 शैक्षणिक योग्यता
AIIMS NOTCET 7th नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 के योग्य उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्न प्रकार हैं-
- B.SC Nursing और राज्य/भारतीय नर्सिंग परिषद के साथ नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत अथवा
- जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी मैं डिप्लोमा एवं राज्य नर्सिंग काउंसिल में नर्सरी और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत एवं 50 बेड वाले अस्पताल में 2 वर्ष का अनुभव।
अधिक जानकारी हेतु अधिसूचना विवरण को ध्यान से पढ़ें।
AIIMS Nursing Officer NOTCET 7th Recuritment 2024 आयु सीमा
AIIMS Nursing Officer NOTCET 7th Recuritment 2024 के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों की आयु सीमा निम्न प्रकार से हैं –
- न्यूनतम आयु:- 18 वर्ष
- अधिकतम आयु:- 30 वर्ष (NORCET 2023)
- अधिकतम आयु:- 35 वर्ष (NITRD New Delhi)
AIIMS NORCET 7th नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 के नियमानुसार आयु में छूट अतिरिक्त।
AIIMS Nursing Officer NOTCET 7th Recuritment 2024 आवेदन शुल्क
AIIMS NOTCET 7th नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क उनके जाति वर्ग अनुसार निम्नलिखित है –
- GEN/OBC:- 3,000/-
- SC/ST/EWS:- 2,400/-
- PH(दिव्यांग):- 0/-
उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पेमेंट प्रक्रिया डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग,UPI आदि माध्यमों से कर सकते हैं।
AIIMS Nursing Officer NOTCET 7th Recuritment 2024 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
AIIMS NOTCET 7th नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 1 अगस्त 2024 से 21 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी संपूर्ण जानकारी हेतु अधिसूचना विवरण को ध्यान से पढ़ें।
- AIIMS NORCET 7th नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 से संबंधित जरूरी दस्तावेज एवं समस्त पात्रता मानदंड जैसे की शैक्षणिक योग्यता पात्रता प्रमाण पत्र, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, मूल विवरण, पता विवरण, जाति विवरण, शारीरिक योग्यता पात्रता अन्य मूलभूत जानकारी को एकत्र करें
- AIIMS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
- सभी पात्रता मानदंडो जैसे की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, पता विवरण, जाति विवरण, मूल विवरण एवं समस्त व्यक्तिगत जानकारी को ध्यान में रखते हुए आवेदन पत्र को ध्यान से भरें
- आवश्यक दस्तावेज जैसे की आईडी प्रूफ, योग्यता पात्रता प्रमाण पत्र, हस्ताक्षर, फोटो आदि को स्कैन करके अपलोड करें
- आवेदन पत्र में भरी हुई व्यक्तिगत जानकारी एवं अपलोड किए गए दस्तावेजों को ध्यान से जांच लें
- आवेदन पत्र को सबमिट करें
- उम्मीदवार अपने जाति वर्ग अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पेमेंट प्रक्रिया डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग,UPI आदि माध्यमों से कर सकते हैं।
- भविष्य के संदर्भ में आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकलवाले।
- GK Quiz
- National Science Centre Bharti 2024 : राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र में कार्यालय सहायक के पदों पर 12 वीं के अधिसूचना जारी
- Union Bank of India Apprentices Recruitment 2024, 500 पदों पर अधिसूचना जारी, जल्द करें आवेदन
- Indian Overseas Bank Apprentices Recruitment 2024, 550 पदों पर अधिसूचना जारी, जल्द करें आवेदन
- Indian Army Territorial Recruitment 2024, अधिसूचना जारी, जल्द करें आवेदन