जनगणना 2024 : मोदी सरकार जल्द शुरू कर सकती है जनगणना

मोदी सरकार जल्द शुरू कर सकती है जनगणना, 18 महीने में पूरा करेगी नया सर्वे!

जनगणना :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र में एनडीए सरकार देश में जल्द ही जनगणना करा सकती है. लंबे समय से अटके हुए पॉपुलेशन सेंसस सर्वे को लेकर यह बड़ा अपडेट बुधवार (21 अगस्त, 2024) को सरकार से जुड़े दो सूत्रों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को दिया।

PGCIL Recruitment 2024, 1031 पदों पर अधिसूचना जारी, जल्द करें आवेदन

उन्होंने बताया कि केंद्र इसे सितंबर, 2024 के आस-पास करा सकता है


सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में आगे बताया गया कि अगर जनसंख्या से जुड़ा नया सर्वे अगले महीने शुरू होता है तब इसे पूरा होने में करीब 18 महीने (डेढ़ साल) का समय लगेगा. अफसरों की ओर से कहा गया कि गृह मंत्रालय (जो जनगणना से जुड़े काम की कमान संभालता है) और मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिस्टिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन ने सेंसस के लिए टाइमलाइन तय कर दी है और वे मार्च, 2026 तक इसके नतीजे जारी करने का लक्ष्य रख रहे हैं. वैसे, समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने जब इस बारे में केंद्र सरकार के दोनों मंत्रालयों से पुष्टि करना चाहा तो उनकी ओर से तत्काल ई-मेल का कोई जवाब नहीं मिला

Lateat Job के लिए – यहां क्लिक करें

PMO से मंजूरी के बाद ही शुरू होगी जनगणना



सरकार के भीतर और मार्केट/इंडस्ट्री के विभिन्न अर्थशास्त्री Census को लेकर केंद्र की आलोचना कर चुके हैं. उनका मानना है कि इसमें देरी की वजह से अन्य स्टैटिस्टिकल सर्वे (इकनॉमिक डेटा, महंगाई और जॉब एस्टिमेट आदि शामिल) की गुणवत्ता पर असर पड़ता है. मौजूदा समय में जो भी अधिकतर डेटा सेट्स हमें देखने को मिलते हैं, वे पिछली जनगणना (2011 में हुई थी) के आधार पर ही हैं।

जनगणना विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट के लिए – यहां क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Nukari News.com

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top